NEWSPR/ DESK : सुबह सवेरे बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स
- नवादा–रजौली के बलिया गाँव में 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से 40 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के दफ्तर जमकर तोड़ फोड़ किया है ।
- दरभंगा — 105 वर्ष की राधिका देवी कोरोना का टीका ली है .आज की पीढ़ी को इनसे सीख लेने कि जरुरत , सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवारा पंचायत की 105 वर्षीय राधिका देवी ने टीका लेने के बाद आज की युवा पीढ़ी को संदेश दी है टीका लेना मजबूरी नहीं जरुरी है ।
- पटना–बिहार के निजी और सरकारी बीएड कांलेजों में सत्र 2021 में दाखिले के लिए बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई हो होगी इस बार प्रवेश परीक्षा के संचालन का जिम्मा एलएन मिथिला विश्वविधालय को दी गयी है ।
- पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ के गांधीनगर में शंकर किराना स्टोर में चोरों ने की लाखों की चोरी । चोरी की घटना का अंजाम देकर चोर हुए फरार पुलिस की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश
- शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बड़ा बयान STET में पास सभी अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के पात्र होंगे,2019 की STET में जो भी क्वालिफाई किए हैं, वे सभी सातवें शिक्षक नियोजन के लिए पात्र होंगे। चाहे वो ‘क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट’ में हों या ‘क्वालिफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट’ में हों।
- बेगूसराय – बिजली के गिरे तार की चपेट में आने मिक्सर मशीन के मजदूर की मौत। नाराज लोगों ने शव के साथ एन एच 28 को जाम कर किया हंगामा। फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा की घटना। बुधवार की देर रात तक लगा रहा जाम
- आज का मौसम- उमस भरी गर्मी से आप परेशान रहेंगे मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे (26 जून तक) तकआसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश से लेकर फुहारें पड़ने का अनुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा ।
- पटना हाई कोर्ट ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन कानून के तहत व्यवस्था करने से संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सत्यम झा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राज्य सरकार के संबंधित अधिकारी के समक्ष रिप्रेजेंटेशन देने को कहा।