खुशखबरी : पटना में आज से लगवा सकते हैं ‘स्पूतनिक वी’ का टीका, जानिये कहां लगेगा टीका

Patna Desk

राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी है। कोरोना से बचने के लिये पटना में अब रसियन वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ का टीका लगवा सकते हैं। पटना के जयप्रभा मेदांता अस्पताल में आज से इसकी शुरूआत हो रही है। इसके लिये सभी व्यवस्था कर दी गई है। पटना में ‘स्पूतनिक वी’ का टीका अब लिया जा सकता है। ये टीका आम लोगों के साथ-साथ मेदांता अस्पताल के कर्मी भी ले सकते हैं। बड़ी बात ये है कि इस वैक्सीन का कीमत सरकार की ओर से तय किया गया दर ही होगा। स्पूतनिक वैक्सीन की सप्लाई सीधे कॉरपोरेट अस्पतालों में ही की जा रही है. बता दें कि मेदांता के अलावा बिग अपोलो में भी लोगों के लिए यह टीका बहुत ही जल्द उपलब्ध हो सकेगा। डॉक्टरों का कहना है कि भारतीय वैक्सीन से इसकी एक्यूरेसी अधिक है। इस टीके की एक्यूरेसी 91 फीसदी है।

Share This Article