पटनाः यूपी से एक लग्जरी कार में बिहार लाई जा रही विदेशी शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है। मैरवा में मझौली में पुलिस ने कार्रवाई की है. गाड़ी पर आगे में यूपी का नम्बर प्लेट तो पीछे में बिहार का नम्बर प्लेट लगा है. पुलिस ने एक ही गाड़ी पर दो प्रकार के नम्बर प्लेट देखकर चौंक गई। वहीं गाड़ी पर जेडीयू महासचिव का प्लेट भी लगा हुआ है। ऐसे में अब इसको लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर बिहार में किसने शराब की इतनी बड़ी खेप मंगाई है। हालांकि गाड़ी पर दो राज्यों के नंबर प्लेट मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
यूपी से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है. जिस कार से शराब बरामद हुआ है। यह कार यूपी से बिहार आ रही थी। इस दौरान ही पुलिस ने मैरवा में मझौली में पुलिस ने कार्रवाई की है। गाड़ी पर आगे में यूपी का नम्बर प्लेट तो पीछे में बिहार का नम्बर प्लेट लगा है।
कार लेकर भागने लगा ड्राइवर
कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि मैरवा के धरनी छापर बार्डर पर यूपी की तरफ से कार आ रही थी. इस दौरान जब पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो वह कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने पिछाकर कार को घेर लिया और कार के ड्राइवर और लाइनर को गिरफ्तार किया है।
पटना का है ड्राइवर
बताया गया कि कार का ड्राइवर पटना जिले के सिपारा गांव के रौशन कुमार है. उसके साथ में जो लाइनर है वह गोपालगंज जिले के रतन चौक का सुग्रीव ठाकुर है जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है उसका एक नंबर यूपी का है और दूसरा नंबर बिहार के मुजफ्फरपुर के जयनाराण धर दुबे के नाम से रजिस्ट्रेशन हुआ है। पुलिस गोरखपुर आरटीओ से संपर्क कर असली कार मालिक के बारे में पता लगाने में जुटी है।