झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा जिसकी धरती पर तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा

Patna Desk

NEWSPR/DESK : झारखंड के बोकारो के लिए आज शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन संबंधी लीज समझौते पर हस्ताक्षर किया. बालीडीह में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा जिसकी धरती पर तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसके साथ ही यह सेल (SAIL) के टाउनशिप में बनने वाला पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

बता दें कि बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए लिए जमीन आवंटन का मामला वर्ष 2016 से चल रहा है. बोकारो में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रांची के स्टेडियम के मुताबिक ही 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाली होगी. झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद बोकारो में राज्य का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

बोकारो में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए कुछ शर्तें भी रखी थी. इसके तहत सेल के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम होने की बात कही थी. वहीं, BSL के अधिकारी और कर्मचारियों को मैच के पास मिले, मैच में होनेवाल आमदनी में से BSL को भी हिस्सा मिले और लोगों को भी इस स्टेडियम में सुविधा मिले।

इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व डायरेक्टर अमिताभ चौधरी, विधायक बिरंची नारायण, मानद अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन डॉ नफीस अख्तर, मानद सचिव, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन संजय सहाय और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने बताया कि यह स्टेडियम 20 एकड़ भूमि पर बालीडीह इलाके में बनेगा. जिसकी सीटिंग क्षमता 25000 होगी।

हालांकि बोकारो में बनने वाला यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रांची की सीटिंग क्षमता से कम होगी, फिर भी देश और विदेश के कई स्टेडियम की तुलना में काफी बड़ा होगा. श्री चौधरी ने बताया कि देश के राजकोट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और Lords जैसे नामी स्टेडियमों की तुलना में बोकारो का बनने वाला स्टेडियम काफी बड़ा और शानदार होगा. यह जेएससीए और बीएसएल दोनों के लिए सौभाग्य की बात है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने की शुरुआत में एक कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी. उसके बाद उसका प्रस्ताव आएगा. तभी इसकी लागत और अन्य पहलु सामने आ पाएंगे।

Share This Article