औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार किलो महुआ फूल जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के निर्देश पर छापेमारी की गई। रामाबांध बस स्टैंड के समीप से एक ट्रक में लदे सौ बोरे से 4 हजार किलो अवैध महुआ का फूल जप्त किया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम सुबह गस्ती में थी। इसी दौरान एक गुप्त सूचना आई कि एक ट्रक से अवैध महुआ फूल झारखंड की तरफ से NH-139 होते हुए गया की तरफ जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामाबांध के समीप ट्रक को रुकवाया गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के बाद ट्रक से अवैध तरीके से लाद कर ले जाए जा रहे महुआ फूल को बरामद किया गया। उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया की चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article