यहां भी हो सकती थी कानपुर जैसी घटना, बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस पर किया हमला, एएसआई और हवलदार की हालत गंभीर

Sanjeev Shrivastava

भागलपुरः जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में तीन दिन पहले कानपुर जैसी घटना होते-होते रह गई। यहां देर रात कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियओं ने हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस के एक एएसआई और एक हवलदार को गंभीर चोटें आईं है।

बताया गया जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बालू माफियाओं काफी सक्रिय थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की एक टीम बीती रात वहां पहुंची थी। जहां कार्रवाई से बचने के लिए बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल सिंह और  हवलदार अब्बाश खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  जबकि पुलिस जिप्सी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।  पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए मौके से दो बाइक को जप्त करते हुए पथराव कर रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  जबकि बालू माफिया बजरंगी यादव इस दौरान बालू लदे ट्रेक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी

 मामले की जानकारी मिलते ही अहले सुबह डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद खां ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर जायजा लिया। डीएसपी ने भी घायल पुलिसकर्मियों से मामले की पूरी जानकारी ली है। इस दौरान डीएसपी ने जांचोपरांत पथराव में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article