पढ़िए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय की कथावाचक बनने की इनसाइड स्टोरी

Patna Desk

यह हैं गुप्तेश्वर पांडेय । पांडेय जी बिहार के DGP थे , इस्तीफ़ा देकर राजनीति में आए , नीतीश कुमार ने टिकट नहीं दिया तो कथा वाचक बन गए । कल तक ‘रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी करें’ कहने वाले अब आंख मूंद कर भक्ति में लीन होकर राधे श्याम का जप कर रहे हैं l


कह रहे हैं, कोई मोह नहीं, जो ठाकुर जी चाहेंगे वही होगा. मैं जो कर रहा हूं वो उसके पीछे ठाकुर जी की मर्जी है. ये हैं नए नए कथावाचक बने गुप्तेश्वर पांडे। और ये बोल हैं बिहार के पुलिसिया तंत्र के सबसे बड़े अधिकारी रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के ।

कैसे बन गए कथावाचक ?

सोशल मीडिया पर एक निमंत्रण पत्र शेयर हो रहा था. जिसपर लिखा था, “श्रीमद् भगवत वचन अमृत, दिनांक- 24 जून 2021. समय – दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक. अवधि- ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी से हरि इच्छा तक. और आखिर में लिखा था- कथाव्यास श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी (पूर्व डीजीपी, बिहार).” ये कथा ऑनलाइन हुई, जूम ऐप पर हुई l

सुशांत सिंह केस में लाइम लाइट में रहे गुप्तेश्वर पांडेय

बतादें कि गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत सिंह सुसाइड केस में मुंबई पुलिस के कामकाज पर भी सवाल उठाया था. सुशांत केस में सीबीआई जांच के मामले में भी उनकी अहम भूमिका रही थी. गुप्तेश्वर पांडे सुशांत केस में काफी लाइमलाइट में रहे थे.. इस केस में न सिर्फ उन्होंने बिहार में FIR दर्ज करवाई, बल्कि बयानों को लेकर चर्चा में रहे. यहां तक कि उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है l

कभी हारमोनियम तो कभी गाय दुहते दिखे पूर्व DGP

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का अंदाज अचानक बदला सा दिखाई पड़ा है. ऐसा नहीं है वो हमेशा से अपने अंदाज में दिखाई पड़ते रहे है. पुलिस बल के कार्यक्रम में आमंत्रण मिला तो उन्होंने गजल गायक के रूप में खूब वाहवाही बटोरी तो कभी ठेठ देशी अंदाज में पगड़ी बांधकर गाय दुहते हुए भी दिखे. बक्सर में भ्रमण पर निकले तो खुले तालाब में गमछी पहनकर नहाने उतर गए।

पिछले हफ्ते गुप्तेश्वर पांडे अयोध्या में नजर आए थे जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की थीं. इस दौरान 8 दिनों के लिए वह अयोध्या में रहे और कथा वाचन किया।

Share This Article