NEWSPR/DESK : राज्य की सड़कों पर टोल प्लाजा स्थापित करने के लिए नए सिरे से सर्वे किया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग से कहा है कि टोल प्लाजा के लिए सर्वे का काम खनन विभाग के सहयोग से होना चाहिए। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि दोनों विभागों के तालमेल से स्थल का चयन हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किन सड़कों पर मालवाहक वाहनों का परिचालन ज्यादा हो रहा है। खनन क्षेत्रों को फोकस करने के बाद ही सर्वे का काम होगा।
आम लोगों को ना हो कोई परेशानी
टोल प्लाजा स्थापित करने पर इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि इससे आम लोग प्रभावित ना हों। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब फिर से सर्वे कराने के बाद टोल प्लाजा के लिए जगह चिन्हित किये जायेंगे। पथ निर्माण विभाग ने टोल प्लाजा स्थापित करने के लिए 28 स्थानों को चिन्हित किया था। चिन्हित जगह के लिए विधि विभाग के पास भेजा गया था और वहां से सहमति भी ले ली गई है।
नए ढंग से स्थान चिन्हित होगा
इस टोल प्लाज़ा का नए ढंग से सर्वे होगा। टोल प्लाजा की स्थापना राजस्व वसूली के लिए की जा रही है ताकि सरकार को आय हो सके। वाहनों के परिचालन की स्थिति को देखते हुए टोल टैक्स वसूली का आकलन किया गया है। इस योजना के तहत खनन क्षेत्रों सहित संबंधित अन्य क्षेत्रों में अच्छी सड़कें दी जाएगी ताकि मालवाहक वाहनों का परिचालन अच्छी तरह हो सके। पहले सारी सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा। यातायात की अच्छी व्यवस्था दी जाएगी इसके बाद ही टोल प्लाजा स्थापित होगा।