हाथियों के झूंड ने 5 लोगों पर किया हमला, एक की मौत, 4 अन्य जान बचाकर भागे

Patna Desk

झारखंड के लातेहार में जंगली हाथियों के एक झूंड ने 5 लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं दो बच्चे सहित 3 लोग मौके से भागने में सफल रहे। घटना पलामू टाइगर रिजर्व के गारू वन क्षेत्र की है। यहां मुंडू के ठेकी महुआ जंगल में हाथियों के झूंड ने हमला किया है। हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के साइकिलों को भी तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंडू, हरातू, लादी व गेठा गांव के तकरीबन 200 ग्रामीणों सड़क जामकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग एवं अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। करीब 4 घंटे सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। सूचना मिलने पर बारेसाढ़ वनों के क्षेत्र पदाधिकारी तरूण कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग पर अड़े रहे।

अधिकारियों के द्वारा काफी प्रयास के बाद व मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त किया गया। मौके पर वन विभाग के द्वारा मृतक के आश्रितों को तत्काल 30 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

Share This Article