NEWSPR/DESK : मेहनत की जाए तो मंजिल तक जरूर पहुंचा जा सकता है. कभी 50 रुपये के लिए जिंदगी में संघर्ष करने वाले एक लड़के ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर का पद हासिल किया है, पढ़ें पूरी खबर…
पटना: अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. ये डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज आपको असल में ये सच होते हुए भी बताएंगे. कृष्ण राय कभी 50 रुपये के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन कड़ी मेहनत के बूते उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर का ओहदा हासिल कर लिया l
आनंद : ‘मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही…’
कृष्ण राय जब बड़े ओहदे पर पहुंच गया, तब उसके शिक्षक और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से कृष्ण राय की जीवनी साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा- ‘राय ने अपने जीवन में काफी संघर्षों का सामना किया, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. आज वे असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पहुंच गए हैं.’