प्रवक्ताओं के मामले में जेडीयू पर भारी पड़ा आरजेडी, खड़ी कर दी नेताओं की फौज, जानिये कौन-कौन बने प्रवक्ता

Patna Desk

प्रवक्ताओं के मामले में जेडीयू पर आरजेडी भारी पड़ा है। राजद ने 21 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। इनमें 2 राष्ट्रीय और 19 प्रवेश स्तर के प्रवक्ता हैं। जबकि जेडीयू ने सिर्फ 7 प्रवक्ताओं की लीस्ट जारी की थी।

राजद की जारी सूची में राज्यसभा सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होगें जबकि बिहार प्रदेश में भाई वीरेन्द्र मुख्य प्रवक्ता होगें। पार्टी ने प्रदेश प्रव्काताओं का एक रोस्टर भी बनाया है और सी रोस्टर के अनुसार प्रवक्ता पार्टी कार्यालय में मौजुद रहेगें। लिस्ट में शक्ति यादव, चितरंजन गगन, मृत्युजंय तिवारी, प्रशान्त कुमार मंडल, सारिका पासवान, एमएम अनवर हुसैन, बंटू सिंह, एजाज अहमद और संजीव सहाय प्रतिदिन मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें वहीं भाई वीरेन्द्र,एज्या यादव और डॉ सेवा यादव सप्ताह में तीन दिन मिडिया के लिए उपलब्ध रेहेगें। वहीं कुमार सर्वजीत,अख्तरूल इस्लान शाहीन,समीर कुमार महासेठ ,रितप जायसवाल,आभारानी और इकबाल मोहम्मद शमी स्पातहग दो दिन पार्टी कार्यालय में मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें। प्रदेश के 19 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम दिया गया है।

Share This Article