राजधानी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस ने मौके से 5 खोखे किये बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर नहर के पास इलाके का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को बैक टू बैक 5 गोली मारी, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के एक आरोपित रौशन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली चलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस को पांच खोखे मिले हैं। रौशन पूर्व में भी जेल जा चुका था। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में उसे पकड़ा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो रौशन अपने घर से कुछ ही दूरी पर खड़ा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मारी और भाग निकले। पेट और पैर में गोली लगने के बाद रौशन जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस को शक है कि उसके विपक्षी गिरोह ने उस पर गोलियों से हमला किया। मौके पर पांच से छह राउंड गोलियां चलीं।

अपराधियों की बाइक आने से पहले एक लाइनर घटनास्थल की ओर से पैदल गुजरा। पुलिस को खबर मिली है कि उसी ने अपराधियों को हरी झंडी दी जिसके बाद शूटर आये और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस लाइनर का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि शूटरों तक पहुंचा जा सके। अब देखना दिलचस्व होगा की पुलिस कितना दिन में इस मामले को उद्भेदन कर पाती है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट …

 

Share This Article