अपहरण के खिलाफ भड़की भीड़ ने गया-पटना NH पर लगाया जाम, दो घंटे के अंदर भागलपुर में मिल गया शिवम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया से किडनैप 12 साल के शिवम की सकुशल बरामदगी हो गई है। किडनैपर्स ने कल गया से उसका अपहरण करके चार लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। फिरौती न देने पर बच्‍चे की किडनी बेच देने की धमकी भी दी थी। शिवम के अपहरण को लेकर लोग काफी गुस्‍से में थे। मंगलवार की सुबह उन्‍होंने गया-पटना राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया था। लोगों के सड़क पर उतरने के दो घंटे के अंदर पुलिस ने भागलपुर से शिवम को बरामद कर लिया।

गौरतलब है कि बिहार के गया जिले के वागेश्‍वरी मोहल्‍ले से 12 वर्षीय बच्चे शिवम का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करने के बाद अपराधियों ने परिजनों को मोबाइल पर फिरौती के लिए एक मैसेज भेजा था। मैसेज में लिखा था कि फिरौती दो नहीं तो किडनी बेच देंगे। परिवारवालों ने बच्चे के परिचित पर ही अपहरण का आरोप लगाया था।

बताया जा रहा था कि सोमवार को बच्‍चे के पिता के दोस्‍त ही शिवम को अपने साथ ले गए थे। बाद में रुपए नहीं देने पर बच्‍चे की किडनी बेच देने का मैसेज कर दिया। बच्‍चा सोमवार सुबह से ही गायब बताया जा रहा था। व्हाट्सएप पर मैसेज से भेजने से पहले आरोपियों ने चार लाख रुपये की मांग की थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने अपहरण के आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की।

Share This Article