हूल दिवस पर वीरों को CM ने किया नमन, कहा- शहीद और वीरों की धरती है झारखंड

Patna Desk

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह, संघर्ष और उनके बलिदान को याद करने का आज विशेष दिन है. आज, हूल दिवस के दिन अमर शहीदों सिदो, कान्हू, चांद, भैरव और बहनों फूलो, झानो को शत-शत नमन. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राज्यवासियों से कहा कि झारखंड वीरों और शहीदों की धरती है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 1855 में सिदो-कान्हू के नेतृत्व में आदिवासियों ने अदम्य वीरता और साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। अपने हक, अधिकार और देश की खातिर इन वीरों ने अपनी कुर्बानी दे दी थी। संताल विद्रोह के ऐसे नायकों की शहादत हम सभी को सदैव प्रेरित करेगा। इन अमर शहीदों के आदर्शों के अनुरुप झारखंड को बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। संताल विद्रोह के अमर शहीदों को शत-शत नमन।

Share This Article