दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एनआइए की टीम पटना लेकर आई है, पटना एयरपोर्ट से सीधे एनआईए की टीम एटीएस ऑफिस में दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है। मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक नाम के दोनों आरोपी भाई है, हैदराबाद से दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। दोनो आरोपियों को थोड़ी देर बाद पटना के सिविल कोर्ट में पेशी होगी और फिलहाल एनआईए कोर्ट के बाहर डॉग स्क्वायड की टीम सर्च कर रही है।