बाढ़ में 10 जुलाई को लगेगी लोक अदालत, आयोजन की चल रही तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ सिविल कोर्ट में 10 जुलाई को होने वाले लोक अदालत के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है । इस संबंध में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तथा तालुका सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की सहमति से मुकदमों का निष्पादन किया जाता है ।इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह आपसी समझौता पर आधारित है जिसके निर्णय से दोनों पक्ष संतुष्ट रहते हैं। उन्होंने बताया कि सरल और त्वरित न्याय के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसमें क्रिमिनल, बैंक ,इलेक्ट्रिसिटी, लेबर केस की सुनवाई की जाती है। सुलह योग्य वाद होना जरूरी है ।एसीजेएम मिथिलेश कुमार ने इस लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों के भाग लेने की अपील की है ताकि उन्हें त्वरित न्याय मिल सके।

Share This Article