CBI ने ईसीएल मुगमा के तत्कालीन जीएम के खिलाफ दायर किया चार्जशीट, घूस लेते पकड़े गये थे जीएम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। धनबाद : सीबीआई ने ईसीएल मुगमा के तत्कालीन जीएम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। अभिजीत दास घूस लेते गिरफ्तार किये गये थे। 20 फरवरी को ईसीएल मुगमा कार्यालय के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग के जीएम कार्यालय में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने जीएम अभिजीत दास को 19 हजार 500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। वे संवेदक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये थे। जेल में बंद अभिजीत दास के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में बताया गया है कि बिजली सामग्री आपूर्ति करनेवाली एजेंसी अजीत इंटरप्राइजेज के प्रेम कुमार सिन्हा से उन्होंने रिश्वत की मांग की थी, जिसकी मिली शिकायत के बाद सीबीआइ धनबाद की टीम ने 20 फरवरी 2021 को ईसीएल मुगमा एरिया कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

अभिजीत दास ने फर्म के अजीत कुमार सिन्‍हा से उनकी फाइल अप्रूव करने के एवज में रिश्‍वत मांगी थी। छापेमारी अभियान की अगुवाई सीबीआई के डीएसपी विकास कुमार पाठक ने की थी। अभिजीत दास को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने मुगमा एरिया दफ्तर में उसके ऑफिस की गहनता से पड़ताल की थी. जांच के दौरान सीबीआई को आरोपित के धनबाद कार्मिक नगर स्थित आवास और कोलकाता के फ्लैट से पुराने और नये नोट मिलाकर तकरीबन 12 लाख रुपये मिले थे। जिसमें कोलकाता स्थित फ्लैट से सीबीआइ की टीम को पुराने 4.25 लाख नोट मिले और कोलकाता में फ्लैट होने व कोलकाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में करीब पांच सौ ग्राम के सोना चांदी का आभूषण होने की जानकारी मिली थी। जिसे जब्त कर लिया गया था। इस संबंध में मांगी गई जानकारी का अभिजीत दास कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए थे।

Share This Article