NEWSPR डेस्क।
जेडीयू का राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन कल : रविवार 4 जुलाई को जनता दल यूनाइटेड (JDU) का ‘टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान’ पर राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन है। वर्चुअल सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में हुए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही किसानों की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी। ये मीटिंग जूम एप्प के जरिये 11 बजे होगी। वर्चुअल सम्मेलन को फेसबुक लाइव के जरिये भी देखा जा सकता है।
पंकज रंजन ने की मीटिंग में जुड़ने की अपील : पंकज रंजन जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। मीटिंग को लाइव देखने के लिये उन्होंने जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को निर्देश दिये हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से प्रेरित सभी लोगों से अपील की है, ये लाइव देखे और किसानों के लिये चलाई जा रही सरकार की योजना से अवगत हों।