बोकारो: लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने उठाया यह कदम, सकते में रह गये लोग

Sanjeev Shrivastava


शशिकांत, बोकारो
बोकारो: चास स्थित सुखदेवनगर में बैंक ने लोन नहीं चुकाने पर आवास को सील कर दिया। प्राप्त खबर के अनुसार मोहल्ले के निवासी तब उस वक्त चौंक गये जब मुहल्ले में भारी पुलिसबल और अधिकारी पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यनारायण मोदक व शिखा मोदक ने व्यापार के लिए स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक से 40 लाख का लोन लिया था लेकिन वर्ष 2018 से एकाउंट NPA होने के बाद बैंक ने कई बार इनसे सम्पर्क किया और नोटिस भी भेजा। जब लोनधारक की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो बैंक प्रबंधन ने कानूनी कार्यवाई आरम्भ करते हुए उनके आवास को सील कर दिया। इस कारवाई में बैंक प्रबंधन को किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि मौके पर घर के मालिक भी मौजूद नहीं थे।

Share This Article