NEWSPR/DESK : मध्यमा, मदरसा,वोकेशनल और आलिम-फाजिल की परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द हो सकती है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा इन परिक्षाओं की तैयारी में भी जुट गया है। अगर कोरोना का संक्रमण थम गया और सब कुछ ठीक रहा तो JAC इन सभी कोर्स की ऑफलाइन परीक्षा ले सकता है। अगले सप्ताह से इनके फॉर्म भराने शुरू हो सकते हैं।
ऑनलाइन ही भरा जाएगा फॉर्मफॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा। संबंधित संस्थानों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पूरे राज्य से करीब 25 हजार विद्यार्थी इसमें परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 10वीं और 12वीं की स्थिति स्पष्ट हो गयी है। इसलिए जैक इनकी परीक्षा पर विचार कर रहा है।
वोकेशनल परीक्षा टाली गई थीवोकेशनल की परीक्षा टाली गई थी। बता दें कि वोकेशनल विषयों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था। 23 अप्रैल से इनकी परीक्षा तय थी। अचानक बढ़ते कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित की गई थी। अब JAC ने नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू की है।
अकांक्षा के प्रवेश परीक्षा की तिथिसब कुछ ठीक होने पर JAC इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए होने वाली अकांक्षा प्रवेश परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर सकता है। इससे पहले दो बार परीक्षा स्थगित की गई थी। बता दें कि 29 मार्च को एक बार परीक्षा टली था और दूसरी बार 28 मई को। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे टालना पड़ा था। इस परीक्षा में18 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे।