NEWSPR डेस्क। बिहार में अफरशाही से नाराजा चल रहे मंत्री मंदन सहनी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। समाज कल्याण मंत्री दिल्ली पहुंच गये हैं। कयास ये लगाये जा रहे हैं कि मदन सहनी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दे मदन सहनी अफसरशाही को लेकर पार्टी से भी नाराज चल रहे हैं। सहयोगी दल बीजेपी से भी नहीं बन रही है। मंत्री जीवेश मिश्रा से भी उनकी जुबानी जंग हो गई है, जिससे भी वो खासा नाराज हैं।
आपको बता दे मंत्री मदन सहनी नीतीश कुमार से भी मिलने पहुंचे थे, हालांकि नीतीश कुमार ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। अब वे दिल्ली पहुंचे हैं, जिसको लेकर कई तरह की अटकले लग रही है। आपको बता दें 5 जुलाई को RJD अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। इस दिन जेडीयू को बड़ा झटका देने का प्लान बना रही है। ऐसे में अगर मदन सहनी राजद के साथ आते हैं तो जेडीयू के लिये ये बड़ी झटका होगी।
राजद के 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह से अफसरशाही के मुद्दे को लेकर मदन सहनी बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है और अपना इस्तीफा दिया है। उसके बाद उनका अगला कदम गठबंधन से अलग होना हो सकता है। जिस तरह समय मांगे जाने के बाद भी सीएम ने उनसे मुलाकात करना जरुरी नहीं समझा और उसके बाद मदन सहन आनन फानन में दिल्ली रवाना हो गए, उसके नए सियासी मायने तलाशे जाने शुरु हो गए हैं।