स्थापना दिवस से पहले बोले लालू प्रसाद, नीतीश कुमार रीढ़ विहीन नेता, पलटीमार नीतीश पर अब भरोसा नहीं, राजनीति से रिटायरमेंट नहीं होता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल आज स्थापना दिवस मनाने जा रही है। ठीक 25 साल पहले आज ही के दिन RJD का गठन हुआ था। स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल तरीके से लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। एक अरसे बाद वो अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले लालू प्रसाद ने एक हिन्दी दैनिक अखबार को दिये इंटर्व्यू में कहा कि राजनीति से रिटायरमेंट नहीं होता। भले ही उनकी उम्र अधिक हो गई है पर वो राजनीति से कभी रिटायर नहीं होंगे। साक्षात्कार में लालू प्रसाद ने राजनीति से जुड़े हर सवालों का जवाब दिया।
इनंटरव्यू में लालू प्रसाद अपने रंग में दिखे। अपने अंदाज में ही सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रीढ़ विहिन नेता हैं। राजनीति में रीढ़ की हड्डी का बहुत महत्व होता है। जो नीतीश कुमार खो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पलटीमार नीतीश कुमार पर अब भरोसा नहीं है। लालू यादव ने कहा कि नेता कभी रिटायर नहीं होता और ना ही मार्गदर्शक होता है। मार्गदर्शक जैसे शब्द हाफ पैंट वालों के कॉपीराइट में है। लालू का निशाना बीजेपी और संघ पर था।
स्थापना दिवस से पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग प्रार्थना करें कि लालूजी जल्दी पूरी तरह ठीक होकर अपने लोगों के बीच आकर उनका मार्गदर्शन करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की दम पर पार्टी इतनी सफल और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को आयोजित किये जा रहे राजद के रजत जयंती समारोह को पार्टी के नेता लालू प्रसाद संबोधित करेंगे. इससे पहले दिल्ली से ही वे इस समारोह का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे। रजत जयंती स्थापना समारोह से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिवंगत नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देंगे। यह श्रद्धांजलि राजद के प्रदेश कार्यालय में ठीक 10:50 बजे दी जायेगी.

Share This Article