राहुल गांधी ने बिहार के 36 नेताओं को बुलाया दिल्ली, 7 जुलाई को कांग्रेस की बड़ी बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इन दिनों सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियों में हलचल तेज है। ये हलचल कांग्रेस में भी पटना से लेकर दिल्ली तक है। दिल्ली में 7 जुलाई को कंग्रेस की बड़ी बैठक है। इस दौरान राहुल गांधी बिहार के आला नेताओं के साथ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को दिल्ली बुलाये हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राहुल गांधी की इस मीटिंग में बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव को लेकर भी बातचीत होगी। हालांकि फिलहाल बैठक को लेकर कोई एजेंडा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है। इसे कांग्रेस की संभावित टूट को लेकर पार्टी की अपना किला सुरक्षित रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस में टूट जैसी कोई बात नहीं है। पार्टी के कोई विधायक नहीं टूटने वाले हैं। उन्होंने जदयू पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही मदन मोहन झा ने कहा कि राजद के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस उनका भरपूर साथ देगी।
दरअसल बिहार में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व बदलने और विधायकों के टूट की लगातार मिल रही खबरों के बीच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहली बार हस्तक्षेप किया है। पार्टी ने इन नेताओं के अलावा सांसद, सीनियर नेताओं को भी राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया है। मीरा कुमार, निखिल कुमार, तारिक अनवर सरीखे कांग्रेस के सीनियर नेता भी दिल्ली गए हैं। जहां राहुल गांधी की मौजूदगी में बिहार कांग्रेस संगठन बदलाव के साथ कांग्रेस टूट पर भी चर्चा होगी

Share This Article