NEWSPR /DESK :शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है। इस बार सावन का पावन महीना 25 जुलाई को शुरू होने जा रहा है। यह महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है। सावन माह के पहले पक्ष में द्वितीया तिथि की हानि है और सप्तमी तिथि की वृद्धि है। यह पक्ष 15 दिनों का है। पहली सोमवारी 26 जुलाई को है। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश होगा या नहीं अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया यही। मंदिर प्रबंधन समिति सरकार के फैसले का इंतजार में है। सावन की दूसरी सोमवारी दो अगस्त , तीसरी सोमवारी नौ अगस्त और चौथी सोमवारी 16 अगस्त को है।
चार सोमवारी पड़ेगी इस साल इस साल चार सोमवारी पड़ रही है। 28 जुलाई से मधुश्रावणी व्रत है। चार अगस्त कामदा एकादशी व्रत है। आठ अगस्त को स्नान दान व श्राद्ध की अमावस्या है। नौ अगस्त को प्रतिपदा है। यह पक्ष चौदह दिनों का है। नवमी तिथि क्षय है। 11 अगस्त को मधुश्रावणी व्रत ख़त्म हो जायेगा।मंदिर प्रबंधन समिति सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। अगर सरकार मंदिरों में पूजा करने की अनुमति प्रदान करती है, तो मंदिरों को आम भक्तों के लिए खोला जायेगा, नहीं तो पूजा के बाद मंदिर को बंद हो जायेगा।
13 अगस्त को नागपंचमी इस साल 13 अगस्त को नाग पंचमी है। 18 अगस्त से झूलन यात्रा शुरू है। एकादशी भी इसी दिन इसी दिन है। 21 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा और 22 को स्नान दान की पूर्णिमा और रक्षाबंधन है। 16 जुलाई से नेपाली मूल के लोगों का सावन शुरू है। इस बार भी भक्तों को पिछली बार की तरह घरों में ही रहकर हो सके तो पूजा करनी पड़े। समारोह का आयोजन कहीं भी नहीं होगा।