केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने भी इस्तीफा दिया

Patna Desk

NEWSPR /DESK : कैबिनेट विस्तार: रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने दिया इस्तीफा  | दोनों के दोनों मंत्रियों को भारत की मौजूदा राजनीती में काफी बड़ा नाम माना जाता है । लेकिन अचानक इस्तीफे की खबर से राजनितिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है । कयास ये लगाए जा रहे है की शायद सरकार में आपसी खटपट चल रही है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार ) में आज कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. शाम 6 बजे होने वाले इस शपथ में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव चंद्रशेखर जैसे दिग्गज मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में सबसे पहला नाम नारायण राणे का है. इनके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति कुमार पारस, टीकमगढ़ से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह, मीनाक्षी लेखी, राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव, बिहार से सांसद राज कुमार सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल शामिल होंगे l

वहीं कैबिनेट में पहले से मंत्री किरण रिजीजू, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव का नाम भी इस सूची में है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन नेताओं का प्रमोशन हो सकता है. प्रधानमंत्री के इस कैबिनेट विस्तार में आगामी राज्यों में होने वाले चुनावों का खास ध्यान रखा गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, सत्यपाल सिंह बघेल जैसे नेताओं को कैबिनेट में जगह मिली है. इसके अलावा उत्तराखंड से अजय भट्ट को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

Share This Article