ईरानी समेत दर्जनभर मंत्री 9वीं फेल, क्या उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा ? – सपा नेता

Patna Desk

NEWSPR /DESK : केंद्र की मोदी सरकार में आज बड़ा बदलाव होने वाला है। आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को अपना पद गवाना पड़ा तो वहीं श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज़ कसा है। उन्होने अपने ट्वीट में कहा, 7 वर्ष बाद शिक्षित मंत्री बनाये जाने की चर्चा है मोदी सरकार में क्या स्मृति ईरानी समेत दर्जन भरसे ज्यादा मंत्री 9वीं कक्षा फेल है क्या उन्हें हटाया जायेगा? श्री जयंत सिन्हा IIT,हार्वर्ड से सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सांसद को क्यों नही कैबिनेट में लिया जा रहा है? क्या दिखावा मात्र है l

उन्होने अपने अगले ट्वीट में कहा, जिस आदमी को खुद पद छोड़ देना चाहिए वो अपनी नाकामी छुपाने के लिए दूसरे मंत्रियों से इस्तीफा ले रहा है। सिर्फ एक इस्तीफे की ज़रूरत है, सरकार भी सुधर जाए और देश भी। उन्होने बीजेपी सांसद वरुण गांधी से अपील करते हुए कहा, मैं श्री वरुण गांधी जी से अपील करता हूँ कि आप जातिवादी व्यापारियों की पार्टी भाजपा को तत्काल छोड़ दें और संघर्ष का रास्ता चुनें।

वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर भाजपा के नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय भट्ट, भूपेंद्र यादव, शोभा करंदलाजे, सुनीता दुग्गल, मीनाक्षी लेखी, भारती पवार, शांतनु ठाकुर और कपिल पाटिल, जद (यू) के आरसीपी सिंह, लोजपा के पशुपति पारस और अपना दल की अनुप्रिया पटेल मिलने पहुंचे।

Share This Article