NEWSPR डेस्क। कैबिनेट विस्तार के बाद सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच आरजेडी में घमसान की खबर सामने आ रही है। जेडीयू में टूट के संभावनाओं के बीच आरजेडी में टूट हो गई है। पार्टी के वरिष्ठत नेता और लालू यादव के बेहद करीबी जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
हालांकि, अब तक प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने अभी उन्हें अपने पद पर बने रहने को कहा है। मालूम हो कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लंबे समय से जगदानंद सिंह को टारगेट कर रहे थे। पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने भरे मंच पर इशारों में प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा था। इस बात से जगदानंद काफी नाराज चल रहे थे। भले ही इस्तीफे के लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप के रवैये से नाराज होकर उन्होंने ऐसा किया है।
आपको बता दे लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की आपस में नहीं बन रही थी। दोनों के बीच की लड़ाई कई बार खुले मंच पर भी देखने को मिला है। 5 जुलाई को रजद जयंती समारोह में अपने भाषण में तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह पर कटाक्ष किया था। यही नहीं कुछ महीने पहले भी राजद ऑफिस में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर हमला बोला था, और कहा था कि इनके कारण ही पिता लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी है।