NEWSPR /DESK : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा में कई नए नामों को शामिल कर पूरे देश को चौंका दिया है। यही तो प्रधानमंत्री मोदी का X-Factor है। इस दौरान कई वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा भी देखने को मिला तो कई मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ। जिन मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है उनमें से पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, तथा अनुराग ठाकुर भी हैं। अगर इन सभी के राजनीतिक करियर पर नजर डाली जाये तो एक बात कॉमन मिलेगी और वह है इन सभी मंत्रियों के ऊपर स्वर्गीय अरुण जेटली की छत्रछाया। ऐसे में हम कह सकते हैं कि पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में अब भी अदृश्य अरुण जेटली फैक्टर काम कर रहा है।
जिस तरह से टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों की मेंटरिंग कर आने वाले समय के लिए भी बेहतरीन खिलाड़ियों की फ़ौज तैयार कर दी है, ठीक उसी तरह अरुण जेटली भी थे जिन्होंने मौजूदा मंत्रियों में कई को अपनी छत्रछाया में तैयार किया जिससे वह आगे भी देश की सेवा कर सके और भारत को बेहतरीन मंत्रियों की कमी न हो।
उन्हें पता था कि उनका समय सीमित है, इसलिए उन्होंने भाजपा की नयी पीढ़ी की एक ऐसी टीम तैयार की जिसमें पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं। इस बार के मंत्रिमंडल में एक तरफ पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्रालय के साथ कपड़ा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभल रहे हैं तो वहीं, धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का मुखिया बनाया गया है। वहीं निर्मला सीतारमण के कन्धों पर वित्त मंत्रालय है तथा अनुराग ठाकुर को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इन मंत्रियों के लिए अरुण जेटली एक मेंटर के समान थे। हालांकि, अरुण जेटली को कई नेताओं के गुरु के रूप में जाना जाता है। आज मोदी सरकार के मंत्रालय में बहुत कम ही लोग हैं, जिन्होंने राजनीतिक जीवन में अपने संघर्ष के दिनों में कम से कम एक बार जेटली का आशीर्वाद या समर्थन न लिया हो।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर और कई अन्य भाजपा नेताओं के लिए जेटली एक गुरु के समान थे। उनका ओहदा क्या था, वह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अरुण जेटली का निधन हुआ था तब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतिम संस्कार के बाद ट्वीट किया कि, “अभी भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं कि जेटली साहब हमारे बीच नहीं हैं। किसी ऐसे व्यक्ति को अलविदा कहना बहुत मुश्किल है जिसने आपको याद रखने के लिए इतना कुछ दिया हो।” वहीँ जेटली के एक और अप्रेंटिस अनुराग ठाकुर ने उनके निधन के बाद यह हर संभव प्रयास किया कि पार्टी मुख्यालय में सब कुछ सुचारू रूप से चले।
वहीँ पीयूष गोयल ने कहा था कि अरुण जेटली उनके भाई और मेरे गुरु थे, तब पीयूष गोयल ने यह तक कह दिया था कि अरुण जेटली ने वर्षों तक उनकी देखभाल की।