” झारखण्ड कांग्रेस में दिक्कत है “.. नाराज बंधु तिर्की बोले- पार्टी सरेंडर करे तो हम आलाकमान से बात करें

Patna Desk

NEWSPR/DESK : कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. अब मांडर विधायक बन्धु तिर्की भी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के रवैये से खफा हैं. उन्होंने कहा कि 10th शिड्यूल के मामले में देर क्यों हो रही है. सरकार में हमारा भी समर्थन है. लिहाजा इसपर बात होनी चाहिए. लेकिन पार्टी इस दिशा में गम्भीर नहीं दिख रही है. फंसा कर रखा गया है. इसपर प्रदेश नेतृत्व को सोचना चाहिए. अगर सरकार को लगता है कि हमने 10th शिड्यूल का उल्लंघन किया है तो रदद् कर दे. हम कांग्रेस से टिकट लेकर फिर से चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर प्रदेश नेतृत्व से नहीं होता है तो सरेंडर कर दे, हम आलाकमान से बात करेंगे. क्योंकि, हमने केंद्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी जॉइन किया है.

 

हम चुनकर आये हैं

विधायक बन्धु तिर्की ने कहा कि हम भी चुनकर आये हैं,30-40 हज़ार वोट से जीते हैं. हमारा भी मान-सम्मान है. लेकिन पार्टी गम्भीरता से नहीं ले रही है. इसपर पार्टी को विचार करना चाहिए.

 

संगठन से नाराज लोगों से बात करेंगे

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि बड़े दलों में छोटी-छोटी बातें होती हैं. संगठन में जो भी नाराज चल रहे हैं उनसे बात करूंगा.

 

कल नहीं होगी बैठक

10 जुलाई को होने वाली विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है. बैठक की तिथि तय नहीं की गई है. इस बारे में विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि बैठक की तिथि विधायक दल के नेता तय करेंगे

Share This Article