पेट दर्द से राहत के लिए इंजेक्शन लेने के बाद छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम, आरा की घटना

Sanjeev Shrivastava

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित लोगों ने आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर दिया। साथ ही बीच सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिस दवा दुकानदार द्वारा छात्र को इंजेक्शन दी गई थी उसके दुकान अशोक मेडिको एजेंसी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक छात्र 18 वर्षीय मंगरू पासवान शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी छोटक पासवान का पुत्र था। हंगामे और सड़क जाम के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या बनी रही। बाद में पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर सड़क जाम हट सका। रात नौ बजे तक हो-हंगामा होते रहा। इसे लेकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी छात्र मंगरू पासवान  की दोपहर पेट दर्द का दवा लेने शाहपुर के एक मेडिकल स्टोर अशोक मेडिको एजेंसी पर गया था। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर वाले ने इंजेक्शन दिए थे। जिसके कुछ देर बाद छात्र गिरकर बेहोश हो गया और उसके मुंह से गाज निकलने लगा। इसके कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही पहुंच गई। छात्र को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते मे ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

छात्र की मौत के बाद दवा दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकला। मृतक छात्र के परिजनों ने दुकान के समीप जमकर हंगामा करने लगे। पथराव कर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही आरा-बक्सर मेन रोड को शव के साथ जाम कर दिया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मृतक के परिजनों को समझाकर रोड जाम को हटाने की अपील की। जिसके बाद सड़क जाम हट सका। सड़क जाम के कारण रात नौ बजे तक वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा।

आपको बता दें कि इसी तरह के मामले में 2016 में अशोक मेडिको एजेंसी को उस वक्त के तत्कालीन ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा इस दुकान को सील किया गया था, और इसका निबंधन रद्द किया गया था। लेकिन अधिकारिक साठगांठ के द्वारा तत्काल ही इसने पुनः लाइसेंस निर्गत करा लिया और अपनी झोलाछाप की दुकानदारी को अनवरत चालू रखा जो कि आज एक दलित परिवार के जान लेकर मानवता को शर्मसार किया।

TAGGED:
Share This Article