दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ की ड्रग पकड़ी, चार आरोपी को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी दिल्ली में क्रांइम ब्रांच को बड़ी कायमाबी हाथ लगी है। यहां 350 किलो हेरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई हजार करोड़ रुपए बताई गई है। बताया जा रहा है कि यह दिल्ली में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन लेकर आए हैं। सूचना के आलोक में क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने जाल बिछाकर चार लोगों को पकड़ा जब उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में ड्रग्स मिली। अधिकारियों को आशंका है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन को अफगानिस्तान से भारत लाया गया है।

क्राइम ब्रांच के द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन किसको सप्लाई करनी थी। आरोपियों के पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि यह बड़े ड्रग्स रैकेट का मामला है जिसके तार हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश से जुड़े हो सकते हैं।

Share This Article