NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सिविल कोर्ट परिसर एवं दाउदनगर अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हो गई है। इस लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज कृष्ण मुरारी शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात जिला जज ने स्पष्ट रूप से सभी न्यायिक पदाधिकारियों, बैंक,बिजली,एलआईसी अधिकारियों से कहा है अपने अपने अधीन के वादों के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरते और किसी भी वादी को असंतुष्ट न करें।
जिला जज ने उम्मीद जताई कि जिला व्यवहार न्यायालय का नाम बिहार में सबसे ज्यादा वादों के निष्पादन में शुमार होगा। उन्होंने आम-जन से अपील किया है कि अपने से सम्बन्धित सुलहनीय मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटायें। जिला जज द्वारा बताया गया कि आज मोटर दुर्घटना वाद तथा पारिवारिक मामलें, दिवानी मामलें, आपराधिक सुलहनीय मामलें, बैंक ऋण से सम्बन्धित मामलें तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित मामलें अगर राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत होता है तो उसका निपटारा शीघ्रता से किया जायेगा। जिला जज द्वारा यह भी कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए एक सशक्त माध्यम है जिसका फायदा अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए।