NEWSPR डेस्क।
बगैर टीका लिये आया टीकाकरण का मैसेज : औरंगाबाद जिले में कोरोना की टीका को लेकर हर दिन नए-नए गड़बड़ी सामने आ रही है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण की है। जहां एक 21 वर्षीय युवक को बगैर टीका लिए है टीका लेने का मैसेज आ गया। यही नहीं उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो वाली कोरोना का टीका के प्रथम डोज का सर्टिफिकेट भी भेज दी गई।
सर्टिफिकेट भी वेबसाइट पर हो गया अपलोड : औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पंडित बीघा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रवि रंजन ने कुछ दिन पहले कोरोना टीका के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन वह टीका लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण नहीं गया था । लेकिन 3 जुलाई को उसे एक मैसेज आया कि उसका टीकाकरण हो गया है और उसे कोविसील्ड का पहला डोज दे दिया गया है। उसका टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में काम करने वाले सिस्टर नीरू ने किया है। बाद में टीकाकरण वाली सर्टिफिकेट बिहार सरकार के कोविड वेबसाइट पर भी लोड कर दिया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली सर्टिफिकेट भी शामिल है।
टीकाकरण रजिस्टर में नहीं दर्ज था नाम : इसके अलावे रवि रंजन के मोबाइल पर टीकाकरण का मैसेज भी आया। इस घटना से परेशान रवि रंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब पता किया तो पता चला कि उसका नाम टीकाकरण रजिस्टर में दर्ज नहीं है। फिर भी इस तरह की सूचना उसके पास भेज दी गई जो कि आश्चर्यजनक है। इस घटना से रवि रंजन कुमार आहत और परेशान हैं।
टीकाकरण में फर्जीवाड़ा का उजागर : कोरोना की वैक्सीन को लेकर अनियमितताओं का खेल लगातार जारी है और इस खेल में हर दिन नए-नए लोगों के नाम से फर्जी टीकाकरण हो रहा है। कई लोग तो इसकी फर्जीवाड़े के शिकार होने के बाद शिकायत करने भी नहीं पहुंचते हैं। लेकिन कुछ लोग जो शिकायत करने पहुंचते हैं तो मामले सामने आते हैं। हालांकि विभाग की कोशिश तो यही होती है कि मामले को दबा दिया जाए लेकिन इस फर्जीवाड़े की गहराई से जांच होनी चाहिए।