रांची में महिला को लग गई गलत वैक्सीन, पहली डोज में ली थी को-वैक्सीन, दूसरी डोज में दे दिया गया कोविशिल्ड, पढ़िये फिर क्या हुआ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची के बरियातू रोड स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में बड़ी लापरवाही हुई है। दरअसल रांची के शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी को गलत वैक्सीन दे दी गई। फर्स्ट डोज में कोवैक्सीन लिया था, लेकिन जब एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में शीला सेकेंड डोज के लिए आयीं तो उन्हें कोविशिल्ड दे दिया गया। वैक्सीन लेने के कुछ देर के बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा ही आनन-फानन में शीला को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

महिला के पुत्र चंदन ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद चक्कर आने लगा और मेरी मां बेहोश हो गईं। एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा मेडिका अस्पताल में मेरी मां को भर्ती किया गया है। चंदन ने कहा कि एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन यह लिखित में दे कि उनसे वैक्सीन देने में गलती हुई है। साथ ही भविष्य में मेरी मां की तबीयत खराब होती है तो उनका इलाज एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा किया जाएगा।

वहीं एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में हंगामे की सूचना मिलते ही पीसीआर 9 के जवान भी पहुंच गए। आर की टीम हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं रांची सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की है।

Share This Article