बिहार में सीओ की विदा में ही सीओ को लप्पड़ थप्पड़, चाहनेवालों ने नोटा का माला भी पहनाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आम तौर पर किसी ‌भी पदाधिकारी के तबादले पर विदाई समारोह आ‌योजन कर सम्मान स‌हित वि‌दाई किया जाता है। ‌‌‌ले‌किन बिहार के एक सीओ के विदाई समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है। विदाई समारोह पर ही सीओ साहब को लप्पड़ थप्पड़ पड़ रहे हैं। हालांकि उनके कुछ चहेतों ने उन्हे नोट का माला भी पहनाया, तो कुछ लोगों ने उनकी पिटाई भी कर दी।
यह मामला वैशाली जिले के ‌राघो‌पुर अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह के ‌विदाई के वक्त ‌का है। ज‌हां चाहने वा‌लों ने एक तरफ नोटों की माला पहना दिया तो ‌दूसरी तरफ कमीशनखोरी के आरोप ‌में लप्पड़ थप्पड़ भी कर दिया।‌ जानकारी के लिए ब‌ता दें कि इस साल बड़े पैमाने पर अधिकारियो, पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। राघोपुर के सीओ साहब का ‌भी त‌बादला औरंगाबाद जिले के ‌बारूण में हुआ ‌में हुआ है।

सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह के ‌विदाई के वक्त ‌लो‌गों ‌के आंखों में आंसू की जगह खून उतर आया और स‌जी धजी गाड़ी में बैठने से पहले बड़े प्रेम से नोटों की माला पहनाई गयी क्योंकि ‌सीओ साहब को नोटों से बड़ा प्रेम था। साथ ही जिस भ‌ले‌मानस के जमीन ‌के कागज के ‌काम ‌में कमीशनखोरी का मामला आया था उसने लप्पड़ थप्पड़ भी कर डा‌ला।

ऐसा पहली बार हुआ ‌है ‌कि ‌विदाई के वक्त आशीर्वाद के रूप में ‌पिटाई की सौगात मि‌ली हो।विदाई के वक्त ‌लो‌गों ‌में उत्‌साह कम और आक्रोश ज्यादा दिखा।लेकिन सीओ साहब के ‌जाते जा‌ते रा‌घोपुर वासियों ‌ने सारी कमीशनखोरी एक पल में ही झाड़ ‌दी।वैशाली जिले में सरका‌री अधिकारी ‌का ऐसा ‌बेईज्जती भरा विदाई आज तक देखने को नहीं ‌मि‌ला।

Share This Article