दो जिलों के SP हटाये गये, DTO और SDO का तबादला

Patna Desk

NEWSPR /DESK : बिहार सरकार ने दो जिलों के एसपी सहित बाकी दो अन्य जिलों के DTO को भी पद से हटा दिया हैं. इसके साथ ही बिहार सरकार ने एक SDO का भी तबादला कर दिया हैं. अफसरों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है l

 

इस अधिसूचना के अनुसार पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम, औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को भी पद से हटा दिया है. साथ ही भोजपुर जिले के रहने वाले अनिल कुमार सिन्हा रोहतास के डीटीओ के अतिरिक्त प्रभार में भी थे l

इन अफसरों के अलावा सरकार ने रोहतास जिले के डिहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया है. इन तीनों अफसरों को महज 48 घंटे के भीतर पद से विरमित करने का आदेश दिया गया है l

 

आपको ये भी जानकारी दें दे कि बिहार के दो जिलों के एसपी को भी सरकार ने हटा दिया है. औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका और भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे को भी बिहार पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है.

 

इन दोनों पुलिस अधीक्षकों को गृह विभाग ने पटना पुलिस हेडक्वार्टर बुलाया है. बिहार सरकार ने दोनों एसपी को हटाने की अधिसूचना जारी करते हुए मुख्यालय में पोस्टिंग दी है l

 

Share This Article