गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी करते हुए 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोगों के बैंक खाते, ई-वॉलेट से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी करने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के काम में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद की है। रविवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में कुछ लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। जिसके बाद साइबर क्राइम डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी कर 10 ठगी करने वाले अपराधियों को मौका ए वारदात से रंगे हाथ पकड़ा गया है। सभी ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
सीरियल कॉल कर मंगाते थे डिटेल्स
बताया कि गिरफ्तार शातिर बैंक खाताधारकों, पेटीएम यूजर्स को सीरियल कॉल और लिंक भेजकर डिटेल्स निकाल कर लोगों के खाते में जमा रकम को अपने फर्जी बैंक एकाउंट एवं इ वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस ने उनके पास से 21 मोबाइल फोन सेट, 43 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 09 चेक/पासबुक, 05 आधार/ वोटर कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 बाइक बरामद किया है
धोखेबाजों से रहे सतर्क
एसपी अमित रेणु ने कहा कि ऐसे धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें। कभी भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें। कहा कि आमतौर पर किसी तरह की परेशानी होने पर लोग फौरन गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर कॉल करते हैं जहां ये शातिर अपना नम्बर डाल कर रखते हैं और फिर लोग ऐसे लोगों के चक्कर में फंसकर अपने खाता से संबंधित जानकारी देकर ठगी के शिकार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में सतर्क रहें कभी भी फोन कॉल या मैसेज पर किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपना डिटेल शेयर न करें। सावधान रहें सुरिक्षत रहे।