दरभंगा में पुलिस जवान को वाहन चेकिंग की सजा, शराब माफिया ने गाड़ी से रौंदकर की हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी घोषित है पर अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले माफिया बेखौफ होकर काम कर रहें हैं। इसका एक उदाहरण दरभंगा में घटी घटना को लिया जा सकता है जहां वाहन चेकिंग अभियान में लगे पुलिस जवान को शराब माफिया की गाड़ी ने रौंद कर हत्या करी दी।
यह घटना दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पुलिस की टीम अपने थाने के आगे सड़क से गुजरनेवाले वाहन की जांच में लगी थी तभी शराब से लदी एक स्कार्पियो गाड़ी पुलिस को देख गाड़ी की गति और तेज़ कर दिया और सड़क पर गाड़ी रोकने के लिए खड़े एक पुलिस के जवान को कुचलते हुए भागने लगा। स्कार्पियो ड्राइवर पुलिस जवान को करीब दो सौ मीटर तक अपनी गाड़ी से घसीटता रहा। आगे ब्रेकर होने के पर अपनी गाड़ी रोक भाग गया। इस स्कार्पियो के ड्राइवर को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गाड़ी में सवार अऩ्य तीन से चार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये।
मौके पर मौजुद पुलिसकर्मी अपने घायल जवान को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, पर गंभीर रूप से घायल होने की वजह से इलाज के कुछ देर बाद ही जवान ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय एसडीपीओ अनोज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि यह पूरा मामला हत्या का है। शराब से लदी स्कार्पियो सवार पुलिस को जानबूझ कुचलते हुए भागने का प्रयास किया जिसमें उनके एक कर्मी की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई है बाकी लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। मृतक का नाम सफीउर रहमान है जो दरभंगा के मनीगाछी थाना के पैठान कबइ का रहनेवाला है।

Share This Article