SC/ST थाना पहुंचे सीनियर आइएएस सुधीर कुमार, थाना से चुपके से निकले थानाध्यक्ष, BSSC में पेपरलीक मामले में चर्चा में आये थे सुधीर कुमार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस वक्त राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के वरीय आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाना पहुंचे हैं। हालांकि अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि वो किस मामले में FIR दर्ज कराने पहुंचे हैं। सुधीर कुमार के थाना पहुंचते ही थानाध्यक्ष चुपके से निकल गए। उनके जाने के बाद सुधीर कुमार थाने में बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक एफआइआर नहीं हो जाती, वे नहीं जाएंगे। थाना में बैठे सुधीर कुमार ने बताया कि उन्‍होंने आवेदन दे दिया है लेकिन रिसिविंग मिलने तक वे यहां से नहीं जाएंगे। उन्‍होंने कि एफआइआर होने के बाद ही वे बताएंगे कि किन- किन पर प्राथमिकी की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी एसपी कार्यालय पटना पहुंचे हैं। इधर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
ये मामला अब राजनीतिक रूप भी लेता जा रहा है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने मामले पर बताया कि तेजस्वी यादव भी गर्दनी बाग स्थित एससी-एसटी थाना पहुंच सकते हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मामला बड़ा है। सुधीर कुमार किसी बड़े अधिकारी या सरकार में शामिल बड़े व्यक्ति पर मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है।
आपको बता दे सुधीर कुमार BSSC में पेपर लीक मामले से चर्चा में आए थे। बता दें कि सुधीर कुमार BSSC के अध्‍यक्ष थे, उसी दौरान इंटरस्‍तरीय संयुक्‍त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। तब उन्‍हें निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था। बाद में वे निलंबन मुक्‍त हुए। वर्तमान में वे राजस्‍व पर्षद के सदस्‍य हैं। अगले साल 31 मार्च को वे सेवानिवृत हो जाएंगे।

Share This Article