तारिक अनवर ने निजी विद्यालयों की परेशानी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से अविलंब सहयोग करने को कहा।

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज पटना के होटल चाणक्या में “क्वाॅलिटी एजुकेशन फॉर ऑल” पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्र मंत्री और एआईसीसी के जेनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर, एमएलसी श्री प्रेमचंद्र मिश्रा, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद, एडु विहान के सीईओ श्री एम के वर्मा एवं विधायक इजहारूल हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

तारिक अनवर ने कहा कि देश में निजी विद्यालयों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने के कारण स्थिति खराब हो गई है एवं शिक्षक भुखमरी के शिकार हो गए हैं। इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार अभिलंब इन लोगों को सहयोग करें। आज बड़े बड़े संस्थानों में ऊंचे पदों पर कार्यरत अधिकारी, उच्च कोटि के डॉक्टरस व इन्जीनियरस निजी विद्यालयों से ही शिक्षित हो कर आते हैं। निजी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर उनमे ऊँचा होता है यही कारण है कि क्वालिटी एजुकेशन पर उनका ध्यान सदैव आकर्षित रहता है।

एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मेलन की सराहना करते हुए उनके द्वारा शिक्षा जगत में उत्कर्ष योगदान एवं संपूर्ण हिंदुस्तान के प्राइवेट स्कूल उनके शिक्षकों एवं छात्रों के कुशल कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने के हेतु उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कुशल बिहार एवं भारत की कल्पना प्राइवेट स्कूलों के बिना कदापि नहीं की जा सकती है अविलंब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार निजी विद्यालयों को स्पेशल पैकेज दे नहीं तो देश से शिक्षा खत्म हो जाएगी।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि पिछले 16 महीनों से कोरोना महामारी की वजह से पूरे भारत के निजी विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ा है एवं अचानक से शिक्षकों को भी नए तकनीक से पढ़ाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में एडु विहान स्कूल एन्हांसमेंट प्रोग्राम का एक बेहतर कांसेप्ट लेकर आया है जो की वास्तव में शिक्षा जगत के लिए एक वरदान के समान है। उन्होँने स्कूलों के लिए उच्चतम व नवीनतम तकनीकों के माध्यम से ऑनलाइन/हाइब्रिड/ऑफ़लाइन मोड से स्कूली कक्षाओं को एक बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की है, इनके पास ऑफ़लाइन कक्षाओं के समान ही ऑनलाइन कक्षाओं को भी चलाने का श्रेष्ठतम अनुभव है।

Share This Article