NEWSPR डेस्क। खगड़िया में जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति के प्रदेश प्रभारी ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा और की जिला प्रशासन ने अलोकतात्रिक फैसला लिया है। दरअसल दो दिन पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसपर जिला प्रशासन की ओर से मामला दर्ज किया गया था। इस पर जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दोहरी नीति किया जा रहा है। जब हमारे नेता के द्वारा अनुमंडल कार्यालय में आंदोलन को लेकर आवेदन दिया गया था उसका रिसिविंग भी है और मौखिक रूप से कहा गया कि आप लोग करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम कर सकते हैं।
जाप नेताओं ने कहा कि हमलोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन वहां धरना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी और मुख्यालय डीएसपी दोनों दल बल के साथ आए और अनुमंडल पदाधिकारी अपने बात से मुकर कर बोले आपको धरना देने का आदेश नहीं है। जाप नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के कहने पर हमलोगों ने तुरंत धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इसके बाजदू उनलोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। जाप नेताओं ने जिला प्रशासन से पूछा है कि उनलोगों पर FIR क्यों की गई और किसके इशारे पर किया गया।