मुकेश सहनी के घर मछली चावल खाने पहुंचे जितना मांझी , पढ़िए दावत पर किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Patna Desk

NEWSPR / DESK : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही है. मुकेश सहनी अक्सर जीतन राम मांझी के घर उनसे मुलाकात करने जाते हैं, लेकिन इस बार हवा कुछ उल्टी चली है. हुआ ये कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को मंत्री मुकेश सहनी द्वारा आयोजित मछली भोज में शामिल हुए l

दोनों नेताओं ने साथ बैठकर सियासत पर चर्चा करते हुए मछली पार्टी की. इन दोनों के बीच इस तरह की मुलाकात की यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी दोनों नेता आपस में मिलते रहे हैं लेकिन जिस तरह से जीतन राम मांझी का सहनी के सरकारी आवास पर जाना और फिर मछली पार्टी जैसे आत्मीय भोजन पर कई राजनीतिक सवाल उठ रहे हैं l

एक कयास ये भी लगाया गया कि दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ साथ मानसून सत्र में अपनी अपनी रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दोनों नेता यह चाहते हैं कि उनके बीच का तालमेल उनकी ताकत के रूप में एक संदेश बनकर जनता के बीच जाए ताकि आने वाले समय में अगर राजनीतिक तौर पर कोई नया समीकरण बनता है तो उसका लाभ दोनों को मिल सके. फिलहाल दोनों नेता अपनी इस मुलाकात पर चुप्पी साधे बैठे हैं l

Share This Article