बाढ़ में महंगाई के खिलाफ RJD ने किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद नेताओं ने प्रदर्शन किया है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया । राजद कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे। अनुमंडल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला जलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव मगध प्रमंडल और पटना जिला प्रभारी मदन शर्मा, प्रदेश सचिव सह पटना जिला प्रभारी मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, प्रवक्ता मिथिलेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमेशा जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं। सरकार जब तक महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है तब तक हमारी पार्टी आंदोलन करते रहेगी। आवश्यकता पड़ी तो हम जेल भी भरेंगे महंगाई आम जनता को कमर तोड़ कर रख दी है।

Share This Article