NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल कार्यालय में बकरीद और सावन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व एसडीएम अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ नरेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बकरीद और सावन का त्यौहार कोविड गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की गई। हथुआ एसडीएम ने शांति समिति की बैठक के दौरान हथुआ अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी और सदस्यों से कहा कि बकरीद की नमाज मस्जिदों क जगह घर पर ही पढ़ी जाए क्योंकि अभी राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार धार्मिक संस्थानों को बंद रखा गया है।
एसडीएम ने कहा कि पर्व-त्योहारों को आपसी भाईचारा तथा सौहार्द के वातावरण में ही मनाना चाहिए। एसडीएम ने त्योहारों के दौरान कोरोना नियमों के पालन करने को कहा। वहीं एसडीएम अनिल कुमार रमन ने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान नियमों को तोड़ने वालों तथा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसडीएम ने कहा कि सभी थानों को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है. बैठक के दौरान हिंदुओं के पवित्र सावन मास के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।