NEWSPR डेस्क। खगड़िया में एक शख्स ने अपने घर को चोरों और पशुओं से बचाने के लिये बिजली के नंगे तार से घेराबंदी की थी। बिजली तार की चपेट में दो युवक आ गये । एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव की है। यहां बिजली करंट लगने से मिथुन कुमार की मौत हो गई वहीं बचाने गये जितन कुमार कैरैन्ट के चपेट में आने से जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि मिथुन कुमार घटना के पहले पीरनगरा गांव के उदहा बासा के पवन मंडल के यहां कुदाल मांगने गया था ।पवन मंडल अपने घर के चारों ओर नंगे तार से घेराबंदी कर तार मे बिजली प्रवाहित की थी ।उसी के चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक पवन मंडल के घर के समीप ही मिथुन अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत का लेवलिंग करवा रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर खेत मे अटक गयी,वह निकालने के लिए कुदाल मांगने के लिए पवन मंडल के घर गया था। कुदाल लाने गया था। पवन मंडल अपने घर को चोर एवं पशुओं से सुरक्षा के लिए नंगे तार के द्वारा घर का घेराबंदी कर बिजली का करंट दौरा कर सोया हुआ था, जिसे जगाने के दौरान मिथुन बिजली प्रवाहित नंगे तार के संपर्क में आ गया,वहीं करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने बताया कि मिथुन आईटीआई पास आउट कर स्नातक की फाईनल परिक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी । पत्नी आठ माह की गर्भवती है। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया जाता हैं कि यूडी केश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।