एम्स के निदेशक ने स्कूल खोलने के का दिया सुझाव, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने किया स्वागत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। श्मायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन ने एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के सुझाव का स्वागत किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कक्षा एक से दसवीं तक स्कूल खोला। उन्होंने कहा कि जाने माने डॉक्टर एवं एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के अंदर इम्यूनिटी बहुत अच्छी है ज़ीरो सर्वे मैं इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्चों के पास एंटीबॉडीज वयस्क लोगों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है। उन्होंने ये भी कहा कि अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं और कुछ खास राज्य में है यह सीमित हो गया है इसलिए मुझे लगता है कि स्कूल खोले जा सकते हैं अगर संक्रमण फिर से दिखे तो इसको तुरंत बंद किया जाए लेकिन अब विद्यालयों को बंद रखना उचित नहीं होगा। अभी स्कूल खोले जा सकते हैं बच्चों को अल्टरनेट डे पर बुलाया जा सकता है और कुछ व्यवस्था की जा सकती है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि एम्स के निदेशक द्वारा बच्चों की हेल्थ को लेकर हरी झंडी दिखाने के बाद भी अगर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विद्यालय नहीं खोलती है तो इससे साबित होता है कि सरकार को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है और जिस देश की शिक्षा खत्म हो जाएगी तो वहां का उत्थान भी रुक जाएगा आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री जल्द से जल्द विद्यालय खोलने का दिशानिर्देश दें ।

Share This Article