NEWSPR डेस्क। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के निधन पर शोक जताया है। ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के पिता और पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के निधन से बांका जिले में शोक की लहरि है।
जनार्दन मांझी का निधन मंगलवार की अपराहन पटना के एक निजी हॉस्पिटल में हो गया। उनका निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से होने की बात कही गई है। पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के निधन से उनके पूर्व विधानसभा क्षेत्रों सहित बांका जिले में शोक व्याप्त है । 10 जुलाई को पूर्व विधायक जनार्दन मांझी बांका जिले में अपने घर में गिर गये थे। इससे उनके सिर में गहरी चोट लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया था जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। पटना के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार भी आया था जिसके बाद गत रविवार की दोपहर उनका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद उन्हें होश नहीं आया ।उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
आखिरकार मंगलवार को अपराहन उनका निधन हो गया। उनके निधन से बांका सहित जिले भर में शोक की लहर है.जनार्दन मांझी तीन टर्म के लिए बांका जिले से जदयू के विधायक रहे। पहली बार जदयू के टिकट पर उन्होंने बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत दर्ज की थी। बाद में पार्टी आलाकमान ने उनकी सीट बदलकर अमरपुर कर दी। अमरपुर क्षेत्र से वह दो बार जदयू विधायक रहे। तीसरी बार उन्होंने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड वोट से अपनी जीत दर्ज की थी।