खगड़िया में निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने दर्ज करवाया डॉक्टर पर लापरवाही का मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले में प्रसव के दौरान एक निजी क्लिनिक में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। इसको लेकर मृतका के परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही परिजन की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मृतिका के परिजनों ने क्लिनिक के डॉक्टर आर. एन जैन पर ऑपेरशन के दौरान लापरवाही बरतने और मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है। मामला टाउन थाना इलाके के मीलरोड बाजार स्थित आर.एन जैन क्लिनिक का है। इस बीच पुलिस ने परिजन के द्वारा दिये गए आवेदन पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि राजाजान गांव की गुड़िया देवी कल प्रसव के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती हुई थी। ऑपेरशन के बाद प्रसव हुआ। बच्चा तो जीवित जन्म लिया, लेकिन जच्चा की मौत हो गयी।
वहीं गुड़िया के पति कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 70 हजार से अधिक कैश लिया। इसके बावजूद भी जच्चा को बचा नहीं सका। उनका कहना है कि महिला की नस कटने की वजह से मौत हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर से मृतका की रिपोर्ट भी मांग रहे है, तो डॉक्टर नहीं दे रहा है. वहीं महिला की मौत से उसेक परिजनों में मातम का छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Share This Article