NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अत्याधुनिक सिटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन किया। सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन अधिष्ठापन PPE मॉडल मैं किया गया है । जिले एवं जिले से बाहर रहने वाले सभी मरीजों के लिए कल्पना सिटी स्कैन सेंटर में पर्याप्त सुविधा दी गई है बशर्ते किसी डॉक्टर ने रेफर किया है। बाजार दर से 50-70% कम दर पर हेड , चेस्ट ,एब्डोमेन , ऑर्बिट डेंटल आदि का समुचित इलाज हेतु सिटी स्कैन की सुविधा काफी किफायती दर पर उपलब्ध कराई गई है । सुविधा 24 घंटा घंटा के लिए उपलब्ध है ।इस मशीन के अधिष्ठापन से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी।
जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला वासियों के लिए आर्थिक रूप से किफायती दर पर सीटी स्कैन कराने में काफी मदद मिलेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरी लहर के खतरे से सुरक्षा हेतु जिले भर में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। कई अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन कंसिट्रेटर प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है । भविष्य में खतरे से निपटने के लिए ऑक्सीजन की प्रचुर उपलब्धता रहेगी । उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि तीसरी लहर से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ।