समस्तीपुर नाव हादसे में 7 लोगों की मौत, नाव पर सवार थे 11 लोग, 4 ने तैरकर बचाई थी जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार की शाम को समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। कल्याणपुर समेत कई प्रखंडों से होकर गुजरने वाली बागमती नदी की तेज धारा में नाव डूब गई। इस घटना में छोटी नौका पर सवार कुल 11 व्यक्ति नदी की तेज धारा में डूब गए। तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार लोगों को किसी तरह जिंदा बचा लिया गया बाकी सात लोग नदी की तेज धारा में बह गए । अंधेरा होने के कारण रात को डूबे हुए लोगों को बचाने के काम में बाधा उत्पन्न होने से खोजबीन नहीं की गई। आज शनिवार की सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में डूबे हुए लोगों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया।
जिसमें से पांच के शवों को बरामद कर लिया गया है बाकी दो की तलाश जारी है।

घटना के बारे में बताया गया है कि यह सभी करीब 9:30 बजे रात में नामापुर गांव जाने के लिए एक छोटी नौका पर सवार हुए। बाढ़ आने के कारण उफन रही नौका जब बीच नदी से कुछ आगे बढ़ी तो तेज आंधी के कारण नौका डगमगाने लगी। बताया गया है कि नौका में पानी भी भरने लगा। इसी बीच पानी आ जाने के कारण नाव डूब गई। चांदनी रात होने से नदी के किनारे खड़े कुछ स्थानीय लोगों समेत नौका चालकों ने जब डूबते हुए नाव देखा तो उन लोगों के द्वारा नदी में तैर कर किसी तरह चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया बाकी 7 लोग नदी की तेज धारा में बह गए। आज सुबह से डूबे 7 लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। जिसमें 5 लोगों के शवो को बरामद कर लिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम अगर रात में ही आ जाती तो सभी लोगों को बरामद कर लिया जाता लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही से अभी तक टीम नहीं पहुंची जिसके कारण डूबे हुए लोगों की खोजबीन में स्थानीय गोताखोरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article